NCVT का Full Form क्या है ?

क्या आपको पता है, NCVT ka full form क्या है? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि यहां हम बताने जा रहे हैं, Full Form of NCVT in Hindi और NCVT क्या है उससे संबंधित पूरी जानकारी।

कभी न कभी आपने जरुर सुना होगा एनसीवीटी के बारें में, लेकिन लगभग सभी लोग के मन में एनसीवीटी का फुल फॉर्म क्या होता है, जैसे सवाल उठते है, जिसके लिए हमने ये आर्टिकल लिखा है ।

NCVT क्या है?

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) 1956 में भारत सरकार द्वारा स्थापित एक सलाहकार निकाय है। जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूल नवयुवक को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।

साथ ही Government और Non-Government संस्थानों और उद्योगो में श्रमिक के रोजगार में सुधार लाना है। इसके साथ ही बेरोजगार नवयुवको को रोजगार के लायक बनाना है।

NCVT Full Form in Hindi

NCVT का Full Form – National Council on Vocational Training हैं, जिसे हिंदी में व्यावसायिक प्रशिक्षण पर राष्ट्रीय परिषद कहा जाता है।

जैसा कि मैंने पहले बता चुका हूँ, कि एक प्रकार की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग है, जो राष्ट्रीय स्तर पर मिनिस्ट्री ऑफ़ एम्प्लॉइमन्ट एंड लेबर के अंडर आती है, यह आईटीआई के लिए ज्यदा बेहतर होता है।

NCVT के अन्य फुल फॉर्म

National Council on Vocational Training के अलावा और भी एनसीवीटी के फुल फॉर्म होते है, जो कुछ इस प्रकार से है, जो अलग – अलग श्रेणी से आते है ।

  • North Council of Vocational Training
  • National Council of Vocational Teacher
  • National Count of Vocational Training

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से NCVT का full form in Hindi और NCVT क्या है ? पढ़ने को मिल चुका होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

  1. NEP का फुल फॉर्म क्या होता है ?
  2. BCA Full Form in Hindi
  3. Full Form of UGC
  4. NVSP का Full Form क्या है ?

Leave a Comment