क्या आपको पता है, MRP ka full form क्या है? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें,
क्योंकि यहां हम बताने जा रहे हैं, Full Form of MRP in Hindi और एमआरपी क्या है उससे संबंधित पूरी जानकारी।
अधिकतर हम सभी दुकान जाते है, कोई सामान लेने, जिसका भुगतान हमलोग एमआरपी के आधार पर करते है, लेकिन क्या आप जानते है, की एमआरपी क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है ? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें।
MRP क्या है?
जब भी कोई प्रोडक्ट बनता है, तो उसके मूल्य का निर्धारण करके उस वस्तु पर एमआरपी प्रिंट कर दिया जाता है,
जो उस वस्तु का अधिकतम खुदरा मूल्य होता है, यानि उस पर जो मूल्य अंकित किया गया है, वो अधिकतम मूल्य है, चाहे तो आप उसको कम मूल्य पर भी बेच सकते है।
लेकिन कोई भी व्यक्ति उस अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक दाम पर नहीं बेच सकता है, क्योकि वो अपराध की श्रेणी में आता है, जिसके कारण दुकानदार को जुर्माना देना पड़ सकता है।
MRP Full Form in Hindi
MRP का फुल फॉर्म – Maximum Retail Price हैं, जिसे हिंदी में अधिकतम खुदरा मूल्य कहा जाता है।
जैसा की मैंने ऊपर बताया है, की यह किसी भी उत्पाद का अधिकतम खुदरा मूल्य होता है, जिसे निर्माता कंपनी द्वारा निर्धारित किया जाता है।
क्योकि 2006 से पूर्व बहुत सारे कंपनी अपने उत्पाद पर बिना एमआरपी तय किये ही बाजार में लाते थे, जिसके कारण खुदरा विक्रेता आम जनता से मनमानी दाम लेती थी,
लेकिन 2006 में सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया जिसके तहत कोई भी उत्पादनकर्ता अपने वस्तु या माल पर बिना एमआरपी के बाजार में नहीं ला सकती है।
MRP के अन्य फुल फॉर्म
Maximum Retail Price के अलावा और भी एमआरपी के फुल फॉर्म होते है, जो कुछ इस प्रकार से है, जो अलग – अलग श्रेणी से आते है।
- Machine Readable Passport
- Manufacturer’s Recommended Price
- Military Relocation Professional
- Manufacturing Resource Planning
- Memory Restructure Procedure
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से MRP का full form in Hindi और MRP क्या है ? पढ़ने को मिल चुका होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़ें: