LPG का Full Form क्या है ?

Hello, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Full Form of LPG अर्थात LPG का Full Form क्या है ? साथ ही उससे सम्बंधित कुछ जानकारी जिसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है ।

अक्सर हमलोगों के मन में यही सवाल आता है, की एलपीजी का फुल फॉर्म क्या होता है या कोई व्यक्ति आपसे पूछ देता है, जिसका उत्तर हमें नहीं पता होता है, जिसके कारण हमे ताना सुनना पड़ सकता है, तो चलिए जानते है, एलपीजी का पूरा नाम क्या होता है ।

  • LPG Gas Subsidy Check कैसे करें?

LPG Full Form in Hindi

LPG का पूरा नाम Liquefied Petroleum Gas होता है, जिसको हिंदी में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस कहते है ।

इसका इस्तेमाल दुसरे इंधन के मुकाबले बहुत आसानी से कभी भी कही भी इस्तेमाल कर सकते है, हलाकि इसका इस्तेमाल अधिकतर घरेलु उपयोग के लिए किया जाता है ।

अभी के समय में तो लगभग सभी लोगों ने LPG Connection ले रखा है, जिसका इस्तेमाल खाना पकाने आदि में करते है यह पूरी तरह से ज्वलनशील होता है जिसके कारण इसमें से कोई हानिकारक गैस नहीं निकलती है, जो हमारे स्वास्थ को हानी पहुचाएं ।

LPG क्या है ?

यह एक रंगहीन और गंधहीन तरलीकृत पेट्रोलियम ज्वलनशील गैस है, जिसको संक्षेप में एलपीजी कहते है, जिसका इस्तेमाल Cooking, Heating, Electricity, Motor Fuel, Hot Water के लिए किया जाता है ।

एलपीजी बिना गंध एवं न दिखाई देने वाली गैस है, हलाकि सुरक्षा के लिए इसमें सल्फर गैस के यौगिक मिथाइल मर कैप्टन को मिलाया जाता है, जिसके कारण लीक होने पर वो गंध होने लगता है ।

In Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से LPG Full Form in Hindi और English दोनों भाषाओं में पढने को मिल चूका होगा यदि आपको यह जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें 

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment