क्या आप जानते है की ICICI Bank Ka Full Form क्या है ? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें। क्योकि आज मैं आपको यहाँ बताऊंगा आईसीआईसीआई बैंक फुल फॉर्म तो बिना देर किये चलिए जानते है।
आज के ज़माने में लगभग हर व्यक्ति का एक या दो बैंक अकाउंट होना समान्य बात हो गई है, और आप भी न जाने कितने अकाउंट खुलवा चुके होंगे।
अक्सर जब हमलोग किसी भी बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तो उस बैंक के सलाहकार आपको केवल बैंक में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में ही जानकारी देगा।
लेकिन क्या आपने कभी उस बैंक की हिस्ट्री को जानना चाहा कि आखिर उस बैंक की हिस्ट्री क्या है, उसका Full form क्या है?
हालांकि आज मैं आपको उन्हीं बैंकों में से एक icici bank के बारे में जानेंगे की आईसीआईसीआई बैंक फुल फॉर्म क्या होता है।
हालांकि इसकी जानकारी उसे भी नहीं होती है जिनका खाता आईसीआईसीआई बैंक में मौजूद रहता है।
लेकिन चिंता करने की बात नहीं है आज मैं यहां icici bank ka full form बताने वाले हैं।
- Meesho App क्या है?
- What is IUC in Hindi: IUC Full Form
- YONO का Full Form क्या होता है ?
ICICI Bank Full Form in Hindi and English
नीचे हमने icici bank का पूरा नाम जो कि आपको हिंदी और दोनों अंग्रेजी भाषा में बताये हैं।
ताकि आपको आईसीआईसीआई बैंक का फुल फॉर्म हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में समझ पाएं।
icici full form name – Industrial Credit and Investment Corporation of India
आईसीआईसीआई बैंक फुल फॉर्म – इंडस्ट्रियल क्रेडिट ऐण्ड इन्वेस्टमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया (भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम)
Conclusion
मुझे आशा है कि आपको icici bank full form in hindi and english दोनों भाषाओं में आईसीआईसीआई बैंक फुल फॉर्म मिल चुका होगा।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी देखे :
- PUBG Full Form in Hindi With Meaning
- RIP Full Form in Hindi With Meaning
- IIT क्या हैं – What is IIT in Hindi
- EWS Full Form क्या होता है?
- Online Bank Balance Check कैसे करें ?