Hello आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे है LBW का Full Form क्या होता है? और उससे सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिसे आपको जरुर पढ़ना चाहिए।
जब हमलोग क्रिकेट लाइव देखते है तो उसमें आप LBW Out होते हुए देखते होंगे लेकिन क्या आपको पता है की इसका पूरा नाम क्या है यदि नहीं तो चलिए जानते है ।
LBW Full Form in Hindi
LBW क्रिकेट से सम्बंधित शब्द है जिसका फुल फॉर्म Leg Before Wicket होता है जिसे हिंदी में लेग बिफोर विकेट (पगबाधा आउट) कहते है ।
इस प्रकार का आउट तब दिया जाता है या होता है जब खिलाडी स्टंप के सामने वाले बॉल को बैट से न रोककर पैर से रोकता है या यह कह सकते है की बॉल बल्ले में न लगकर पैड पर लगता है तो उस स्थिति में एलबीडबल्यू आउट करार दिया जायेगा ।
हालाँकि किसी खिलाडी को लगता है की अंपायर द्वारा लिया गया निर्णय गलत है तो उसके लिए वो DRS का इस्तेमाल कर सकता है ।
LBW के अन्य फुल फॉर्म:
Full Name: | Category: |
---|---|
Low Birth Weight | Medical |
Little Blue World | Music |
Life Before Work | General |
Leadership in Business World | Business |
Love Before Wedding | General |
In Conclusion
मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से LBW का Full Form in Hindi और English दोनों भाषाओं में पढ़ने को मिल चूका होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़ें: