ATM का Full Form क्या है?

Hello क्या आप ATM का Full Form जानते है ? या एटीएम क्या है, यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि यहाँ मैं आपको बताऊंगा एटीएम का फुल फॉर्म क्या है और इससे सम्बंधित पूरी जानकारी ।

एटीएम का इस्तेमाल हमलोग दैनिक जीवन में प्रतिदिन करते है, चाहे पैसे निकालना हो या किसी को भेजना, लेकिन क्या आप जानते है, की एटीएम का पूरा नाम क्या हैं ? यदि आपका जबाब नहीं है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें।

ATM Full Form in Hindi

एटीएम का फुल फॉर्म – Automated Teller Machine है, जिसे हिंदी में “स्वचालित टेलर मशीन” कहा जाता है, जिसमें ATM Card डालकर उसमें डाले गए अंको के आधार पर रुपये निकालने और भेजने का कार्य करती है।

इसके अतिरिक्त एटीएम का और भी फुल फॉर्म है, जो कुछ इस प्रकार है ।

  1. Air Traffic Management
  2. Asynchronous Transfer Mode
  3. Association of Teachers of Mathematics

👉 ATM Pin Kaise Banaye

ATM क्या है ?

एटीएम एक एल्क्ट्रोनिक टेलीकम्यूनिकेशन यन्त्र है, जिसका उपयोग वितीय लेन – देन यानि नकद निकासी, जमा और ट्रान्सफर अन्य बैंक के लिए किया जाता है, यह बैंकिंग प्रक्रिया को दैनिक जीवन में बहुत ही सरल और आसान बनाती है।

इसमें प्रत्येक बैंक अपने खाता धारी को एटीएम कार्ड मुहैया करवाती है, जिसके माध्यम से वो अपने अकाउंट को उस प्लास्टिक कार्ड से मैनेज कर पाती है।

In Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस आर्टिकल की मदद से ATM full form , ATM क्या है ? और एटीएम से सम्बंधित कुछ जानकरी मिल चूका होगा,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment