DP Full Form and Meaning in Hindi

अक्सर आप WhatsApp या Facebook पर DP Word जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते है, इसका Full Form क्या है ?

यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें क्योकि यहाँ हम बताने जा रहे है, डीपी क्या है और इसका मतलब क्या होता है।

Social Networking Sites अगर आप इस्तेमाल करते होंगे तो आपने DP शब्द को जरूर सुना या देखा होगा,

हालांकि इस शब्द का इस्तेमाल अक्सर किसी के प्रोफाइल पिक्चर पर Comment करने के लिए होता है, या Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं,

तो वहाँ पर आपके दोस्त लोग ने जरूर Message किया होगा, DP मस्त है या DP बढ़िया लगा रखी है।

लेकिन अब उदास होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम DP Full Form और Meaning, DP Full Form in Hindi, DP Means in Hindi, DP Meaning in Hindi, डीपी फुल फॉर्म, या डीपी मीनिंग इत्यादि इस पोस्ट में जानेंगे।

DP Full Form and Meaning in Hindi

DP का फुल फॉर्म और मतलब “Display Picture” है, जिसका हिंदी में “प्रदर्शित चित्र” होता है, सोशल मीडिया में Display Picture के लिए खड़ा है,

जिसे एक Profile Picture के रूप में भी जाना जाता है। Social Media जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि के संदर्भ में डीपी का मतलब डिस्प्ले पिक्चर है।

Short NameFull Form
D –Display
P –Picture

Profile Picture फेसबुक द्वारा पेश किया गया नया शब्द है। जिन लोगों ने शुरुआती दिनों से इंटरनेट का उपयोग शुरू किया था, उन्हें डीपी शब्द की आदत होती है, इसलिए वे प्रोफाइल पिक्चर का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

DP क्या है?

DP kya hota hai : Display Picture वह है, जिसे उपयोगकर्ता अपने डिवाइस की स्क्रीन पर देखते हैं, चाहे वह डेस्कटॉप मॉनीटर, स्मार्टफोन या टैबलेट हो,

अक्सर Facebook और WhatsApp के Profile Picture को ही Display Picture अर्थात DP कहा जाता है।

वैसे इसके पूरा नाम से ही पता चल जाता है, प्रदर्शित चित्र (Display Picture) यानी जो आपके सामने दिखाई देता है,

उसे ही DP का नाम दिया जाता है, चाहे वो Social Media साइट्स हो या Other Platform.

Conclusion

मुझे आशा है कि आपको इस पोस्ट से DP का Full Form in Hindi आपको जरूर मालूम हो गया होगा, अगर आपके दोस्तों को नहीं पता है, डीपी/ डप फुल फॉर्म और उसकी पूरी जानकारी तो इस पोस्ट को Whatsapp और Facebook के जरिये जरूर Share करें ।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े:

  1. Whatsapp DP Set Kaise Kare (Without Cropping)
  2. IAS का फुल फॉर्म क्या होता है?
  3. IIT क्या हैं – What is IIT in Hindi
  4. What is Democracy in Hindi
  5. Happy Birthday Wish Kaise Kare

Leave a Comment