Hello क्या आप BCOM का Full Form क्या होता है ? खोज रहे है, तो आप सही वेबसाइट पर आये है, क्योकि आज मैं आपको इस पोस्ट की मदद से बताने जा रहे है, Full Form of BCOM तो बिना देर किये चलिए जानते है।
अक्सर आप अपने आस – पड़ोस में सुनते होंगे की ये BCOM की पढाई कर रहा है, लेकिन काफी सारे लोगो को इसका पूरा नाम क्या है उसकी जानकारी नहीं होती है, हालाकिं BCOM Education से सम्बंधित शोर्ट वर्ड है, तो चलिए जानते है बीकॉम का पूरा नाम क्या होता है।
BCOM Full Form in Hindi
B.COM का फुल फॉर्म – Bachelor of Commerce है, जिसको हिंदी में बैचलर ऑफ कॉमर्स यानि वाणिज्य में एक शैक्षणिक उपाधि (वाणिज्य स्नातक) के नाम से जाना जाता है ।
यह एक Under Graduation का Course है, जिसमें आज – कल काफी लोग दिलचस्प रखते है, इसमें आपको Accounting, Banking, Finance, Business और Income Tax से संबधित विषयों के बारे में पढाया जाता है ।
देश और संस्थान के आधार पर आमतौर पर इस कोर्स को तीन या चार साल में पूरा होता है, जिसके बाद वो उस विषय में Graduate हो जाते है ।
BCOM के अन्य फुल फॉर्म क्या है ?
Bachelor of Commerce के अलावा इसके अन्य फुल फॉर्म है, जो निम्न प्रकार से है ।
- Bachelor of Communications
- British College of Osteopathic Medicine
In Conclusion
मुझे उम्मीद है, की आपको इस आर्टिकल की मदद से BCOM का Full Form in Hindi and English दोनों भाषाओ में पढने को मिल चूका होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़ें: